हिंदी विश्‍वविद्यालय में राष्‍ट्रीय एकता दिवस पर पोस्‍टर प्रतियोगिता


वर्धा, 31 अक्‍टूबर 2019:  सरदार वल्‍लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्‍य में आयोजित राष्‍ट्रीय एकता दिवस पर महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में राष्‍ट्रीय एकता पोस्‍टर प्रतियोगिता का आयोजन समता भवन में किया गया। इस अवसर पर विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल ने प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों की सराहना की। प्रतियोगिता में परीक्षक के रूप में जनसंचार विभाग में सहायक प्रोफेसर संदीप कुमार वर्मा, सहायक संपादक डॉ. अमित कुमार बिस्‍वास और प्रदर्शनकारी कला विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. सुरभि विप्‍लव में भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में बीस विद्यार्थियों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता का संयोजन राष्‍ट्रीय सेवा योजना के संयोजक राजेश लेहकपुरे ने किया। इस अवसर पर विशेष कर्तव्‍य अधिकारी डॉ. सुशील कुमार त्रिपाठी, जनसंपर्क अधिकारी बी. एस. मिरगे, डॉ. धरवेश कठेरिया, फील्‍ड आउटरिच ब्‍यूरा, वर्धा के बी. पी. रामटेके, डॉ.शेेेेष नारायण सिंंह, राजदीप राठौर आदि सहित विद्यार्थी एवं शोधार्थी बड़ी संख्‍या में उपस्थित थे।